नई दिल्ली.फिल्म बाहुबली-2 के प्रदर्शन का अधिकार नहीं मिलने के बाद पहले से नुकसान झेल रहा ऐतिहासिक शीला सिनेमा बंद हो गया है। इससे पहले कनॉट प्लेस स्थित रीगल सिनेमा 30 मार्च को बंद कर दिया गया था। पहाड़गंज स्थित शीला सिनेमा ने 56 साल कई फिल्मों का गवाह रहने के बाद शुक्रवार को अपना पर्दा सदा के लिए गिरा दिया। यह सिनेमाघर वित्तीय नुकसान का सामना कर रहा था और फिल्म बाहुबली-2 के प्रदर्शन का अधिकार नहीं मिलने पर यह नुकसान कई गुना बढ़ गया। अमिताभ ने माता-पिता के साथ देखी थी पहली फिल्म

1969 में जब अमिताभ की पहली फिल्म- सात हिन्दुस्तानी दिल्ली के शीला सिनेमा में रिलीज हुई, तब अमिताभ पहले दिन अपने माता-पिता के साथ इसे देखने गए। उन दिनों अमिताभ जैसलमेर में सुनील दत्त की फिल्म रेशमा और शेरा की शूटिंग से छुट्टी लेकर सिर्फ इस फिल्म को देखने दिल्ली आए थे। उस दिन वे अपने पिता के ही कपड़े कुर्ता-पाजामा शॉल पहनकर सिनेमा देखने गए थे, क्योंकि उनका सामान जैसलमेर और मुंबई में था। हालांकि शीला सिनेमा में उन्होंने किरोड़ीमल कॉलेज से बंक मारकर पहले कई फिल्में देखी थीं, लेकिन उस दिन वे खुद की फिल्म देखने आए थे।

....