IIA Objects to CPWD Project

संसद भवन सेंट्रल विस्ता और साउथ व नार्थ ब्लाक के रि-डेवलपमेंट की सीपीडब्ल्यूडी की योजना पर दि इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ आर्किटेक्ट आइआइए और एसपीए एल्यूमिनाई एसोसिएशन ने आपत्ति जताई है

आइआइए के पूर्व अध्यक्ष बलबीर वर्मा ने कहा कि पुनर्विकास योजना लाने का तरीका गलत है। अभी यह भी साफ नहीं है कि किस हिस्से का पुनर्विकास किया जाएगा। इसकी कितनी जरूरत है। क्या काम किया जाएगा और कैसे होगा, इसके बारे में भी स्पष्ट रूप से अभी कुछ भी नहीं बताया गया है। अभी सिर्फ यह तय किया गया है कि पुनर्विकास का कार्य किया जाएगा। पुनर्विकास योजना तैयार करने के लिए जिस परामर्शक को चुना जाना है, उसे अभी तक यह नहीं पता कि उसे काम क्या करना है। परामर्शक चुनने का तरीका भी पारदर्शी नहीं है। उसके टर्न ओवर और कार्य अनुभव के बजाय प्ररीक्षा के जरिये उसका चुनाव किया जाना चाहिए, जिससे अधिक से अधिक लोग बेहतर से बेहतर डिजाइन तैयार कर सकें। परामर्शक के चयन के लिए उसके कार्यालय में काम करने वाले प्रोफेशनल की संख्या को निर्धारित करने के साथ थ्री-डी प्रिटर की संख्या निर्धारित किया जाना समझ से परे है।

....